राष्ट्रीय सेवा योजना
राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है।
Hindi, Urdu, M.History, Political Sc., Sociology, Geography, Home Science,
Hindi, Urdu, Geograhy, Sociology Home Science
College Code: SP-3190
Total Seat: 100
विमला यादव पी०जी०कालेज‚एकावसपट्टी भितरी‚गाजीपुर आपको शैक्षिक वातावरण एवं व्यवस्था का आश्वासन देता है | परिवार के प्रत्येक सदस्य परस्पर स्नेह, सौहार्द और आदर का भाव रखते है |
आप एक ऐसी संस्था से जुड़े रहे है, जिसके, समरसता एवं एकरूपता को स्थापित करने की अपनी परम्परा को सुव्यवस्थित रखने हुए इसे आप उत्तरोतर विकास के पथ पर अग्रसर करेगें | हमारा सतत एवं भागीरथ प्रयास है कि हम इस संस्था के अपने सुव्यवस्थित मूल्यों ...
विमला यादव पी०जी०कालेज‚एकावसपट्टी भितरी‚गाजीपुर की स्थापना सन 2012 में श्री राजेश यादव जी द्वारा की गयी |
" उत्तिष्ठ जाग्रत प्राप्य वरात्रि वोधत " अर्थात उठो, जागो और उच्चता को प्राप्त करो का सन्देश लिये हुए यह महाविद्यालय अपने उच्चतम लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं |
महाविद्यालय में पुस्तकालय, वाचनालय एवं बुक बैंक की सुविधा उपलब्ध है | शिक्षणेत्तर कार्यक्रम के अन्तर्गत क्रीड़ा प्रशिक्षण, राष्ट्रीय सेवा योजना ( N.S.S.) रोवर्स/रेंजर्स कार्यक्रम में महाविद्यालय की सक्रिय सहभागिता रहती ....
1. महाविद्यालय के प्रत्येक विषय में मानक के अनुसार प्राध्यापक |
2. समुन्नत पुस्तकालय एवं वाचनालय की व्यवस्था | |
3. महाविद्यालय में पंखा एवं कम्प्यूटर के लिए जनरेटर की व्यवस्था |
4. सभी प्रयोगात्मक विषयो के लिए सुज्जित, संसाधनयुक्त प्रयोगशाला की उत्तम व्यवस्था |
5. विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए खेलो का मैदान तथा इससे सम्बन्धित क्रीड़ा सामग्री उपलब्ध है |
6. छात्रो को भौतिक युग के अनुकूल सामर्थ्यवान बनाने हेतु महाविद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षण की व्यवस्था की गई है |
7. विश्वविद्यालय मानक के अनुसार महाविद्यालय में प्रत्येक विद्यार्थी की 75% उपस्थिति अनिवार्य है | मानक अनुरूप उपस्थिति नहीं होने पर विद्यार्थी परीक्षा से वंचित किया जा सकता है |
राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है।
महाविद्यालय में प्रयोगकग विषय–भूगोल एवं गृहविज्ञान तथा शिक्षा संकाय में आधुनिक उपकरणे से पूर्ण सुसज्जित प्रशेगशालाए है।
वीर बहादु सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर के पाठ्यक्रमनुसार बी0ए0 एवं बी0बीड0 छात्र/छात्राओं केा अनिवार्य रूप से पर्यटन में भाग लेना।
महाविद्यालय में फुटवाल‚बालीवाल‚हाकी‚कबड्डी‚खो खो‚क्रिकेट‚ बास्केटबाल आदि खेलों की समुचित व्यवस्था
Far far away, behind the word mountains, far from the countries Vokalia and Consonantia, there live the blind texts.